छत्तीसगढ़ के किसानों की शिकायत के बाद सहसपुर लोहारा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई किसानों से जमीन पर बैठकर चर्चा के दौरान शिकायत मिलते ही की गई।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने देर शाम सहसपुर लोहारा के प्रवास पर थे। इस दौरान तहसील कार्यालय के बाहर किसानों को देखकर उन्होंने काफिला रुकवाया और सीधे किसानों के बीच पहुंचकर उनसे बात की। किसानों ने आरोप लगाया कि हल्का नंबर 15 ग्राम कुरूवा के पटवारी राजेश शर्मा उनके कार्यों में जानबूझकर देरी करते हैं और फाइलों को अनावश्यक रूप से लंबित रखते हैं।
शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए और पटवारी को वहीं पर निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने तत्काल निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि पटवारी राजेश शर्मा द्वारा कृषकों के कार्यों में टालमटोल और अनाधिकृत विलंब करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा (निर्वाचन शाखा) निर्धारित किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
किसानों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने धान खरीदी और राजस्व संबंधी कार्यों की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी कर्मचारी द्वारा किसानों के कार्यों में लापरवाही या देरी की गई तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी पटवारियों, एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए कि किसानों के कार्य समय पर, पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ होने चाहिए। साथ ही, पूरे क्षेत्र की नियमित मॉनिटरिंग करने के आदेश भी दिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India