उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पछुआ हवाओं के जोर से यूपी के कई शहरों में रात का पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा। वहीं बरेली व कानपुर में 6.7 डिग्री और बाराबंकी शहर में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में प्रदेश में दिन व रात के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है। आशंका जताई जा रही है कि इस बार सर्दी के ज्यादा तीखी रहने के आसार हैं।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस सीजन में ला-नीना की कमजोर होती स्थिति और हिंद महासागर के तटस्थ प्रभाव के कारण दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच रातें तो सर्द होंगी ही, दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India