Wednesday , December 17 2025

 सोना धड़ाम, पर चांदी ने फिर छुआ आसमान; 206111 हो गई कीमत

चांदी की कीमतों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें बुधवार, 17 दिसंबर को बढ़कर 2,06,111 रुपए प्रति किलोग्राम के लाइफटाइम हाई लेवल (silver all time high) पर पहुंच गईं। वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में तेजी, आपूर्ति में कमी के संकेतों और अगले साल फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने चांदी की कीमतों में उछाल आया है।

MCX पर कितने भागे चांदी के दाम? (Gold Silver Rate MCX)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी 4.15 फीसदी चढ़कर 8356 रुपए महंगी हो गई और कीमत 2,06,111 रुपए (silver rate today) हो गई। मंगलवार को इसका बंद भाव 1,97,755 रुपए प्रति किलोग्राम रहा था। इस दौरान चांदी का लो लेवल 1,99,201 रुपए (silver price today) रहा। खबर लिखे जाने तक चांदी 203807 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

वहीं दोपहर 2 बजे तक MCX पर सोने में पिछले दिन के मुकाबले 0.23 फीसदी की यानी 305 रुपए की कमी दर्ज की गई और इसकी कीमत 1,34,104 रुपए (gold rate today) पहुंच गई। ट्रे़डिंग के दौरान हाई लेवल 1,35,249 रुपए (silver price today) और लो लेवल 1,33,373 रुपए रहा।