कहा जाता है कि किसी भी काम की शुरुआत अगर शुभ और ऊर्जावान हो, तो उसका परिणाम भी सुखद होता है। साल 2026 की दहलीज पर कदम रखते ही हम सभी के मन में एक ही इच्छा होती है- सुख, समृद्धि और खुशहाली। वास्तु शास्त्र में दीपक को केवल प्रकाश का स्रोत नहीं, बल्कि सकारात्मकता का संवाहक माना गया है। साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को घर के खास कोनों में दीपक जलाना आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खोल सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, तो वास्तु के ये 5 अचूक उपाय जरूर अपनाएं।
मुख्य द्वार: सौभाग्य का स्वागत
घर का मुख्य द्वार वह स्थान है जहां से देवी लक्ष्मी का आगमन होता है। साल के पहले दिन सूर्यास्त के समय मुख्य द्वार के दोनों ओर शुद्ध घी के दो दीपक जलाएं। वास्तु के अनुसार, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रुक जाती है और सुख-सौभाग्य घर के भीतर प्रवेश करता है।
तुलसी का पौधा: आर्थिक तंगी होगी दूर
तुलसी के पौधे में साक्षात लक्ष्मी का वास होता है। नए साल की शाम को तुलसी के पास एक दीपक जलाने से घर में चल रही धन संबंधी परेशानियां खत्म होती हैं। ध्यान रखें कि दीपक की लौ उत्तर दिशा की ओर हो, इससे कर्ज से मुक्ति मिलने के योग बनते हैं।
ईशान कोण (मंदिर): मानसिक शांति का वास
घर का उत्तर-पूर्वी हिस्सा ‘देव स्थान’ कहलाता है। नए साल के दिन अपने पूजा घर में गाय के घी का दीपक जलाएं। यह उपाय घर के सदस्यों के बीच तनाव को कम करता है और परिवार में शांति व सामंजस्य लेकर आता है।
रसोई घर: अन्नपूर्णा का आशीर्वाद
रसोई घर में पानी रखने वाले स्थान (जैसे मटका या फिल्टर) के पास एक छोटा दीपक जरूर जलाएं। वास्तु के अनुसार, यहां दीपक जलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं और घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होती।
दक्षिण दिशा: नकारात्मकता का नाश
घर की दक्षिण दिशा को अक्सर अंधेरे से दूर रखने की सलाह दी जाती है ताकि नकारात्मक शक्तियां हावी न हों। साल के पहले दिन इस दिशा में तिल के तेल का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय टलता है और घर के वास्तु दोषों का प्रभाव कम होता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India