Saturday , January 24 2026

आज पहाड़ों में पाला बढ़ाएगा ठिठुरन, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का यलो अलर्ट!

आज हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में घना कोहरा छा सकता है।

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा तो पर्वतीय इलाकों में पाला ठिठुरन बढ़ाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कुछ जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाने से शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी।

केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर समेत देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में घना कोहरा छा सकता है। जबकि पर्वतीय इलाकों में पाला गिरने से सूखी ठंड परेशान करेगी। हालांकि दिनभर मौसम शुष्क रहने से तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।