भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले एक तगड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर उनके रिप्लेसमेंट के रूप में युवा सनसनी ध्रुव जुरेल के नाम पर मुहर लगा दी है।
Pant को नेट प्रैक्टिस के दौरान लगी गंभीर चोट
ऋषभ पंत शनिवार यानी 10 जनवरी को प्रैक्टिस के दौरान पसलियों में लगी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए हैं। पंत की अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि वे मिडिल ऑर्डर में टीम की रीढ़ माने जाते हैं। बीसीसीआई ने एक्स पर ट्वीट कर ये जानकारी दी कि पंत की जगह अब ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है, जो हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के साथ वडोदरा में जुड़ चुके हैं।
बता दें कि पंत प्रैक्टिस सेशन (Rishabh Pant Injured) के दौरान एक थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद का सामना कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज गेंद सीधे उनकी पसलियों पर जा लगी। जांच के बाद मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि उन्हें ‘साइड स्ट्रेन’ हुआ है, जिसके कारण उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
विजय हजारे के ‘हीरो’ की हुई एंट्री
पंत के बाहर होने के बाद सेलेक्टर्स ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे ध्रुव जुरेल (Dhurv Jurel) को तुरंत टीम से जुड़ने का बुलावा भेजा। उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए जुरेल ने जारी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा रखा है। शनिवार रात को ही जुरेल वडोदरा में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।
BCCI ने ‘X’ पर दी जानकारी
बीसीसीआई द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर वडोदरा के BCA स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत ने अपने दाहिने पेट के हिस्से में अचानक तेज दर्द और बेचैनी महसूस की।
उन्हें तुरंत MRI स्कैन के लिए ले जाया गया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पंत की क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल रिपोर्ट पर विशेषज्ञों के साथ विस्तार से चर्चा की। स्कैन के बाद पंत को ‘साइड स्ट्रेन’ यानी मांसपेशियों में खिंचाव और फटने की समस्या पाई गई है। इसी के चलते उन्हें वनडे सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया गया।
IND vs NZ ODI Squad 2026: भारत की अपडेटिड स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India