Friday , January 16 2026

छत्तीसगढ़: कोरबा के उरगा की राइस मिलों में धान की हेराफेरी

कोरबा जिला प्रशासन द्वारा धान के भौतिक सत्यापन में अनियमितताएं पाए जाने पर उरगा स्थित दो प्रमुख राइस मिलों, बजरंग राइस मिल और धनेश राइस मिल, को सील कर दिया गया है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर तहसीलदार कोरबा, अतिरिक्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और हल्का पटवारी की एक संयुक्त टीम ने इन मिलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों मिलों में कुल 11,373 बोरी धान कम पाया गया, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई।

जांच में यह बात सामने आई कि बजरंग राइस मिल और धनेश राइस मिल में 79625 बोरी धन जमा की गई थी। प्रशासन का कहना है कि सत्यापन के दौरान मौके पर दोनों राइस मिल में कुल मिलाकर 68252 बोरिया मिली हैं। जो 11373 कम है। इसीलिए प्रशासन के द्वारा संबंधित राइस मिल को सील करने की कार्रवाई की गई है।

मनोकामना राइस मिल से भी धान जब्त, राइस मिलरों में भय का माहौल
इसी क्रम में मनोकामना राइस मिल परिसर से भी धान की हेराफेरी का मामला सामने आया है। खाद्य अधिकारी जी.एस. कंवर, तहसीलदार विष्णु पैकरा और खाद्य निरीक्षक संतोष कंवर की टीम ने धान रीसाइक्लिंग के उद्देश्य से समिति के लिए भेजे जा रहे 100 कट्टे धान को ट्रैक्टर सहित जब्त कर लिया।

इस धान को उरगा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन की इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के बाद जिले के राइस मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह जांच अभियान जारी रहेगा और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की कार्रवाई से धान खरीद और मिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होने की उम्मीद है।