रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 35 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और गांजा को कार के जरिए रायपुर ला रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, 25 जनवरी 2026 को सूचना मिली थी कि एक कार में सवार तस्कर महासमुंद से रायपुर की ओर गांजा लेकर आ रहे हैं और पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विधानसभा थाना पुलिस ने आमासिवनी रिंग रोड नंबर-03 के ब्रिज के पास घेराबंदी कर दी।
नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को घेरकर पकड़ लिया। कार में सवार दोनों लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने नाम राकेश कुमार गुप्ता और अमित सिंह बताए।
कार की तलाशी लेने पर उसमें बोरियों के अंदर अलग-अलग पैकेटों में कुल 35 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा के साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 24 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India