क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को शांति वार्ता के लिए मास्को आने का निमंत्रण दोहराया है। क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि अगर जेलेंस्की मास्को आते हैं, तो उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।
निमंत्रण पर मास्को को अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।क्रेमलिन का यह बयान तब आया, जब दोनों देशों ने युद्ध में मारे गए सैनिकों का आदान-प्रदान किया। साथ ही उन अफवाहों पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया कि मास्को और कीव एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले बंद करने पर सहमत हो गए हैं।
रूसी और यूक्रेनी वार्ता प्रतिनिधिमंडलों के बीच अबू धाबी में वार्ता का नया दौर रविवार को निर्धारित है। इस बीच, चेचन्या में क्रेमलिन समर्थित नेता रमजान कादिरोव ने शांति के बजाय युद्ध को तेज करने का आह्वान किया। उनकी टिप्पणी कट्टरपंथियों के इस विश्वास को दर्शाती हैं कि मास्को जीत रहा है।
रूस ने सूमी क्षेत्र में एक और गांव पर किया कब्जा
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेनाओं ने यूक्रेन के सूमी क्षेत्र में स्थित बिला बेरेजा गांव पर कब्जा कर लिया है। वहीं, यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी जापोरिजिया क्षेत्र में रूसी ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India