Friday , January 10 2025
Home / जीवनशैली / अंतरा इंजेक्शन से अब करिए परिवार नियोजन

अंतरा इंजेक्शन से अब करिए परिवार नियोजन

बढ़ती आबादी के रोकथाम के लिए अब अंतरा नामक इंजेक्शन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विधिवत शुभारंभ किया गया। अंतरा इंजेक्शन के शुभारंभ अवसर पर एमपीए कार्ड का विमोचन भी किया गया।

चिकित्सकों के अनुसार अंतरा इंजेक्शन के जरिये ऐसी महिलाओं को लाभ होगा जो गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन नहीं करना चाहती हैं। अंतरा इंजेक्शन का महिलाओं के शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और ना ही किसी तरह की शारीरिक कमजोरी महसूस होगी। महिलाएं जब अंतरा इंजेक्शन लगवायेंगी। तब उन्हें गर्भधारण नहीं होगा। दो बच्चों के बीच में अंतराल रखने के लिए आसान होगा। जब उन्हें मां बनना हो तो वे इंजेक्शन बंद कर सकती है।

एक बार इंजेक्शन लगाने पर तीन माह तक प्रभावी रहेगा। अर्थात् तीन माह तक गर्भधारण नहीं होगा। प्रथम चरण में प्रदेश के मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में निःशुल्क लगाये जायेंगे।तीन महीने में एक बार अंतरा इंजेक्शन लेना होगा और वर्ष में चार बार अंतरा इंजेक्शन की डोज लेनी होगी।

इसके प्रयोग से सेक्स के समय कंडोम के इस्तेमाल की न तो जरूरत होगी और न ही महिलाओं को गर्भनिरोधक दवाओं की।