Monday , January 26 2026

पुरूषों के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल आज

लंदन 12 जुलाई।विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूषों के सिंगल्स क्वार्टर फाइनल आज खेले जायेंगे। एंडी मरे का मुकाबला सैम क्वेरे से और रोजरर फेडरर का मिलोस राउनिक से होगा।

नोवाक जोकोविच का सामना टॉमस बर्डिच से और मैरिन सिलिक का गिलेस म्यूलर से होगा।

महिला सिंगल्स फाइनल में जगह बनाने के लिए वीनस विलियम्स जोहाना कोंटा से और गार्बिन मुगुरूजा मैग्दलीना राइबरीकोवा से खेलेंगी।