नई दिल्ली 11 सितम्बर।उच्चतम न्यायालय ने निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और इस बारे में प्रबंधकों की जिम्मेदारी तय करने के दिशा-निर्देशों के बारे में केन्द्र सरकार और हरियाणा सरकार से तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ आज हरियाणा में गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के एक बच्चे की हत्या के मामले में मृत बच्चे के पिता की याचिका की सुनवाई कर रही थी।अदालत ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और हरियाणा सरकार से इस बारे में जवाब मांगा है।
इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी करेगा। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने आज यहां कहा कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों को मंत्रालय की ओर से सुरक्षा सम्बंधी निर्देश भेजे जा रहे हैं।