Wednesday , January 14 2026

पाक पर आतंकी गुटों पर लगाम कसने का एफएटीएफ का बड़ा दबाव –डोभाल

नई दिल्ली 14 अक्टूबर।राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि पाकिस्‍तान पर अपनी जमीन से सक्रिय आतंकी गुटों पर लगाम कसने के लिए वित्‍तीय कार्यवाही कार्यबल(एफएटीएफ) का बड़ा दबाव है।

श्री डोभाल ने आज यहां एनआईए के आतंकवाद रोधी दस्‍ते और विशेष कार्यबल के अध्‍यक्षों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों को मिलने वाले धन और उससे जुड़े खतरों से निपटने के लिए गठित अन्‍तर-सरकारी संगठन( एफएटीएफ) की पैरिस में बैठक चल रही है।पाकिस्‍तान पर सबसे बड़ा दबाव (एफएटीएफ) के अधिकारियों की ओर से डाला जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि आज के संदर्भ में कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता क्‍योंकि इससे बहुत बड़ी जनहानि और आर्थिक बर्बादी होती है।उन्होने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान आतंकवाद को राष्‍ट्रीय नीति के हथियार के रूप में इस्‍तेमाल कर रहा है और सभी जानते हैं कि पडोसी देश आतंकवाद को समर्थन और धन उपलब्‍ध कराता है। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद कम खर्चीला विकल्‍प है जिससे शत्रु को युद्ध से भी ज्‍यादा खून-खराबा झेलना पड़ता है।