Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / अंगेला मर्केल के चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनने के आसार

अंगेला मर्केल के चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनने के आसार

बर्लिन 25 सितम्बर।अंगेला मर्केल के लगातार चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनने की संभावना है।चुनाव बाद सर्वेक्षण के अनुसार सुश्री मर्केल की पार्टी क्रिश्चयन यूनियन(सी.डी.यू.-सी.एस.यू.)ने लगभग 33 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं।

दक्षिणपंथी पार्टी(ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी)एएफडी का संसद में पहली बार प्रवेश होने का अनुमान लगाया गया है।

इस्लाम विरोधी और प्रवासियों का विरोध कर रही ए.एफ.डी. को लगभग 13 प्रतिशत मिले हैं। ए.एफ.डी. देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।