Wednesday , September 17 2025

राजीव महर्षि बने देश के नये नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

नई दिल्ली 25 सितम्बर।पूर्व केन्‍द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि देश के नये नियंत्रक और महालेखा परीक्षक बन गए हैं।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज उन्‍हें राष्‍ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री महर्षि को शशिकांत शर्मा के स्‍थान पर नियुक्‍त किया गया है। श्री शर्मा का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्‍त हो गया।

राजस्‍थान कैडर के 1978 बैच के आई ए एस अधिकारी श्री महर्षि इससे पहले केन्‍द्र में गृह सचिव के पद पर दो साल तक कार्य कर चुके हैं।श्री महर्षि राजस्‍थान सरकार में राजस्‍व मामलों के सचिव और मुख्‍य सचिव भी रह चुके हैं।