Friday , April 19 2024
Home / Uncategorized / देश भर में आज मनाई गई दुर्गाष्टमी

देश भर में आज मनाई गई दुर्गाष्टमी

नई दिल्ली 28 सितम्बर।देश भर में आज दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है।महाष्टमी के रूप में भी मनाया जाने वाला यह पर्व 10 दिनों तक चलने वाले दुर्गा पूजा समारोह का सबसे पवित्र दिन माना जाता है।

असम में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है।आज महाष्टमी के दिन कमाख्या मंदिर में पशुबलि देखने और दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है।गुवाहाटी के दिसपुर में नूरूद्दीन अहमद द्वारा तैयार किए गये सौ फीट ऊंची दुर्गापूजा की मूर्ति प्रमुख आकर्षण है।आज शाम छह हजार से अधिक पूजा पंडालों में चंड़ीपूजा की जाएगी। दूर्गापूजा के अवसर पर परंपरागत उजापाली, नागरा नाम और सांस्कृतिक प्रोगाम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

गुजरात में भी नवरात्र का त्यौहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।यहां गरबा की धूम मची हुई है।ओडीसा में भी दुर्गा पूजा की धूम है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्गाष्टमी पर देशवासियों को बधाई दी है।