Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / पांच हजार आठ सौ से अधिक संदिग्ध कंपनियों का लगा पता

पांच हजार आठ सौ से अधिक संदिग्ध कंपनियों का लगा पता

नई दिल्ली 06 अक्टूबर।केन्द्र सरकार को नोटबंदी के बाद से करीब 5800 ऐसी कम्पनियों का पता चला है जिनके लगभग शून्य बैलेंस वाले खाते में नोटबंदी के बाद चार हजार छह सौ करोड़ रूपये जमा किये गये और उसमें से चार हजार पांच सौ करोड़ रूपये से ज्‍यादा की राशि निकाल ली गई।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि उसे 13 बैंकों से दो लाख से अधिक संदिग्ध कं‍पनियों के बैंक खातों और लेन-देन की जानकारी भी मिली है।इन कम्पनियों के खातों पर रोक लगा दी गई थी।

वित्त मंत्रालय ने इसे कालेधन और फर्जी कम्पनियों को रोकने की दिशा में बड़ी कामयाबी बताया है।