Wednesday , March 26 2025
Home / देश-विदेश / जी एस टी रिटर्न-1 भरने की आज अंतिम तारीख

जी एस टी रिटर्न-1 भरने की आज अंतिम तारीख

नई दिल्ली 10 अक्टूबर।जुलाई महीने के लिए जी एस टी रिटर्न-1 भरने की आज अंतिम तारीख है।वित्त मंत्रालय ने कल ही साफ कर दिया है कि इसकी समय सीमा अब नहीं बढ़ाई जायेगी।

वित्त मंत्रालय के अनुसार कर दाता के जीएसटी रिटर्न-1 के भरे जाने से ग्राहक की जीएसटी रिटर्न-2ए की संबंधित प्रविष्टियां अपने आप आ जाएंगी। जीएसटी रिटर्न-2ए के आधार पर ग्राहक को इनपुट टैक्स क्रेडिट-आईटीसी का लाभ मिलेगा।

मंत्रालय के अनुसार अगर कोई करदाता जीएसटी रिटर्न-1 आज तक नहीं भर पाता है तो उसके ग्राहक को  अपनी वस्‍तुओं के कर भुगतान पर आईटीसी लाभ लेने में कठिनाई हो सकती है।