Thursday , November 14 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रमन ने किसानों के साथ भोजन के दौरान पूछा खेती-बाड़ी का हालचाल

रमन ने किसानों के साथ भोजन के दौरान पूछा खेती-बाड़ी का हालचाल

गुण्डरदेही(बालोद) 10अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी बोनस तिहार के अवसर पर बालोद जिले के गुण्डरदेही में बोनस वितरण के अवसर पर किसानों के साथ भोजन किया, और उनसे खेती-बाड़ी का हालचाल जाना।

डा.सिंह ने भाठागांव (आर) के शैलेन्द्र कुमार,तिलोदा के निजाम चन्द्राकर, सांकरा के छगन देशमुख, देवरी (क) के अंजोर सिंह मण्डावी ,कलंगपुर के प्रतापचन्द्र जैन और देवरी (ख) निवासी  शेर सिंह देशमुख के साथ भोजन के दौरान उनकी खेती-बाड़ी का भी हालचाल पूछा। किसानों ने उन्हें बताया कि कुछ दिनों पहले सूखे की स्थिति में खेतों में फसल सूखने लगी थी, कुछ नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन हाल ही में हुई बारिश की वजह से फसल की स्थिति संभल गई है।

किसानों ने बातचीत को दौरान मुख्यमंत्री को धान बोनस के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके द्वारा दी जा रही बोनस की राशि से बालोद जिले के 92 हजार से ज्यादा किसानों को सूखे की प्राकृतिक आपदा में काफी राहत मिली है।