Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / फीफा अंडर -17 फुटबॉल विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय

फीफा अंडर -17 फुटबॉल विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय

नई दिल्ली 15 अक्टूबर।फीफा अंडर -17 फुटबॉल विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय हो गये हैं।

यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्री क्वार्टर फाइनल में कल शाम पांच बजे कोलंबिया का मुकाबला जर्मनी से होगा। दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में रात आठ बजे अमरीका का सामना पैराग्वे से होगा। कल कोलकाता में ग्रुप-ई के मुकाबले में जापान और न्यू कैलिडोनिया का मैच एक-एक गोल से ड्रॉ रहा।अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर जापान अंतिम 16 में पहुंच गया है।

गुवाहाटी में फ्रांस ने होंडुरास को 5-1 से पराजित किया। ग्रुप एफ में कोलकाता में इंग्लैड ने इराक को 4-0 से शिकस्त दी। इस हार के बावजूद इराक ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम 16 में पहुंचने में सफल रहा। इंग्लैंड 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा। गुवाहाटी में ग्रुप एफ में मैक्सिको और चिली के बीच मुकाबला बिना गोल के बराबरी पर समाप्त हुआ। मैक्सिको भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है।

अंतिम 16 में पहुंचने वाली अन्य टीमों  में अमरीका, होंडुरास और नाइजर शामिल हैं। सभी ग्रुप की पहले दो नम्बर पर रहने वाली टीमें और तीसरे नम्बर पर रहने वाली शीर्ष चार टीमों को अंतिम 16 में जगह मिली है।