Thursday , January 9 2025
Home / Uncategorized / WhatsApp Pay दे रहा है 105 रुपये का कैशबैक, जानिए कैसे आभी ले सकते है इसका फायदा

WhatsApp Pay दे रहा है 105 रुपये का कैशबैक, जानिए कैसे आभी ले सकते है इसका फायदा

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉटसऐप ने भारतीय वॉटसऐप पे यूजर्स को कुल 105 रुपये कैशबैक दे रहा है। भारत में डिजिटल यूजर आमतौर पर Google Pay, Phone Pe या Paytm पर निर्भर होते हैं। इस नए कैशबैक ऑफर को पेश करके, लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अधिक से अधिक पे यूजर्स को बोर्ड पर लाने की कोशिश कर रहा है।
वॉटसऐप पे यूजर्स को उनके अगले भुगतान पर कुल 105 रुपये का कैशबैक दे रहा है। ये कैशबैक अगले तीन पेमेंट पर मिलेगा, जिसमें यूजर को हर बार 35 रुपये मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि भेजे गए पैसों की कोई सीमा नहीं है। इसका मलतब है कि अगर आप एक रुपये भी ट्रांसफर करेंगे तो भी आपको कैशबैक मिलेगा। बता दें कि यह लिमिटेड ऑफर केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। WhatsApp Pay से कैसे भेजें पैसे
  • सबसे पहले कॉन्टेक्ट का चयन करें।
  • इसके बाद चैट बॉक्स के पास पेमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आप अमाउंट और एक नोट दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा।
  • इसके बाद Get started पर क्लिक करें।
  • अब अपने बैंक का नाम चुनें।
  • इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें। बता दें कि भुगतान का उपयोग करने के लिए आपका वॉटसऐप नंबर और बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड नंबर समान होना चाहिए।
  • इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • बैंक के वेरिफिकेशन के बाद अपना बैंक अकाउंट जोड़ेंऔर Add option पर क्लिक करें।
  • फिर, Continue विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब जब आपका बैंक अकाउंट जुड़ गया है, तो आप अमाउंट दर्ज करें।
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब आप बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • अब सेंड पेमेंट ऑप्शन, फिर Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपको वहां UPI पिन की पुष्टि करनी होगी।
  • प्राप्तकर्ता को राशि मिल जाने के बाद 35 रुपये का कैशबैक आपके बैंक खाते में जमा कर दिए जाएंगे।