Wednesday , December 11 2024
Home / देश-विदेश / जेल से न्यायालय पेशी पर गया हत्यारोपित पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार, पीड़ित पर‍िवार में दहशत व्याप्त 

जेल से न्यायालय पेशी पर गया हत्यारोपित पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार, पीड़ित पर‍िवार में दहशत व्याप्त 

जेल से न्यायालय पेशी पर गया हत्यारोपित बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी व पुलिस की अन्य टीमों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं न्यायालय परिसर में चौकसी बढ़ा दी गई है। नगर कोतवाली के गायत्रीपुरम निहालपुरवा निवासी श्यामू दोहरे हत्याकांड के मामले में 24 फरवरी 2019 को जेल गया था। श्यामू की गुरुवार को न्यायालय में पेशी थी। पेशी के लिए श्यामू को अन्य बंदियों के साथ पुलिस सुरक्षा में जेल से न्यायालय परिसर स्थित हवालात में लाया गया। हवालात से आरक्षी इंद्रपाल सिंह अपनी अभिरक्षा में बंदी श्यामू को न्यायालय पर पेशी के लिए ले जा रहा था। इसी बीच मौका पाकर बंदी श्यामू फरार हो गया। चर्चा है कि न्यायालय पर पेशी के लिए ले जाते समय बंदी को हथकड़ी नहीं पहनाया गया था। आरक्षी की अभिरक्षा में दो बंदी थे। मौका पाते ही बंदी श्यामू भाग निकला। इसकी सूचना मिलते ही नगर कोतवाल पंकज सिंह व अन्य टीमों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि फरार बंदी श्यामू की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। सीसी कैमरा सहित अन्य का सहयोग लिया जा रहा है। कई स्थानों पर टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोहरे हत्या के मामले में जेल गया था श्यामू : नगर कोतवाली के चौक बाजार दयानंद नगर निवासी शिवम सैनी व शिवेश पटवा की गला रेतकर 21 फरवरी 2019 की रात हत्या कर दी गई थी। यह घटना नगर के गायत्रीपुरम चौराहे के पास हुई थी। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया गया था। सभी नौ आरोपितों को जेल भेजा गया था। इनमें श्यामू को छोड़कर अन्य आठ आरोपित जमानत पर बाहर हैं। श्यामू की न्यायालय में पेशी चल रही है। इसी बीच यह घटना हो गई। हत्यारोपित के फरार होने से पीड़ित के घरों में दहशत व्याप्त हो गई है।