Thursday , January 9 2025
Home / मनोरंजन /  लीजा हेडन ने शेयर की अपनी हालिया सर्फिंग की तस्वीरें फैंस ने कहा- हॉटेस्ट मॉम ऑन अर्थ

 लीजा हेडन ने शेयर की अपनी हालिया सर्फिंग की तस्वीरें फैंस ने कहा- हॉटेस्ट मॉम ऑन अर्थ

Lisa Haydon Bold Photos: लीजा हेडन ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बाली विजिट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें ब्लैक कलर की बिकिनी पहने समुद्र में लहरों पर सर्फ करते हुए देखा जा सकता हैl वह इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैl उनका कॉन्फिडेंस उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा हैl

लीजा हेडन संतुलन बनाते हुए सर्फ कर रही हैं

पहली तस्वीर में लीजा हेडन अपना संतुलन बनाते हुए सर्फ कर रही हैंl वहीं दूसरी फोटो अलग अंदाज में क्लिक की गई है और उनके पीछे लहरें नजर आ रही हैंl तीसरी फोटो में कुछ लोग भी नजर आ रहे हैंl वहीं चौथी फोटो में उनके पीछे एक बड़ी सी लहर नजर आ रही हैं और वह उसपर सर्फ कर रही हैl
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

लीजा हेडन ने लिखा है, ‘मैं हमेशा से बाली में सर्फ करने से डरती थी’

तस्वीरें शेयर करते हुए लीजा हेडन ने लिखा है, ‘मैं हमेशा से बाली में सर्फ करने से डरती थीl वहां की लहरें काफी बड़ी और अच्छी होती हैंl मैं इस प्रकार की सर्फिंग के लिए तैयार नहीं हूंl मैंने खुले समुद्र में पिछले 3 वर्षों से सर्फ नहीं किया है लेकिन इस बार यह अच्छे से हो गयाl मेरे पतिदेव कहते है कि अगर आप बाली में सर्फ नहीं करते तो आपका जाना बेकार है अगर आप बाली में है तो बाटो जरूर जाएंl’
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

लीजा हेडन की फोटो पर पूजा हेगड़े ने भी कमेंट किया है

लीजा हेडन की फोटो पर पूजा हेगड़े ने लिखा है, ‘वाह क्या बॉडी हैl आप दुनिया की सबसे हॉटेस्ट मॉम होl’ वहीं कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl वहीं एक ने लिखा है, ‘मोस्ट ब्यूटीफुलl’ एक ने लिखा है, ‘क्या आपके वाकई में 3 बच्चे हैंl’ लीजा हेडन फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते हैंl
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)