Thursday , November 14 2024
Home / बाजार / ट्रेडिंग के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर हुए क्लोज, इन शेयर्स ने किया कमाल

ट्रेडिंग के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर हुए क्लोज, इन शेयर्स ने किया कमाल

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गुलजार रहा है. आज बाजार हरे निशान के साथ खुला और दिन भर हरे निशान में ही कारोबार करता रहा. ट्रेडिंग के बाद आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर क्लोज हुए हैं. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 303.38 अंक यानी 0.56% की बढ़त के साथ 54,481.84 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 85.55 अंक यानी 0.53% की बढ़त के साथ 16,218.45 अंकों पर बंद हुआ है. कैसा रहा सुबह का हाल? ग्लोबल मार्केट से म‍िली मजबूती के दम पर हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िली. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ खुले. शुक्रवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 395.97 अंक मजबूत होकर 54,574.43 स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी बढ़कर 16,273.65 पर खुला. एलआईसी के शेयर की स्थिति  एलआईसी के शेयर में आज 8 जुलाई को फिर बढ़ोतरी हुई है. आज एलआईसी के शेयर 9.95 यानी 1.43% की तेजी हुई है और यह 708.00 रुपये पर पहुंच गया है.