भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम अब सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने करियर का 127वां T20 इंटरनेशनल मैच खेला। रोहित ने अब सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसा पैरी और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स के 126 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। रोहित से पहले इन दोनों के नाम ही पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टी20 मैचों में प्लेइंग XI में शामिल होने के बाद रोहित ने अब अपनी बढ़त बना ली है।
35 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रोहित पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 127 मैचों की 119 पारियों में अब तक 3368 रन बनाए हैं। उनके नाम चार शतक हैं, साथ ही 26 अर्धशतक भी दर्ज हैं। पुरुष-महिला दोनों में रोहित अभी सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स 126 मैचों की 123 पारियों में 3380 रनों के साथ टॉप पर है। रोहित अगर रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 13 या उससे ज्यादा रन बनानते हैं तो वह सूजी बेट्स को पीछे छोड़ते हुए मेंस और वुमेंस दोनों कटेगरी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
मेंस क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 124 मैचों के साथ दूसरे और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज 119 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर है। दोनों क्रिकेटर पिछले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। रोहित 2007 में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का सदस्य थे। 15 साल के अपने लंबे करियर में उनके नाम सर्वाधिक मैच खेलने और सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।