Thursday , December 5 2024
Home / जीवनशैली / जाने एलोवेरा के कमाल के फायदे…

जाने एलोवेरा के कमाल के फायदे…

एलोवेरा यानी घृत कुमारी एक लोकप्रिय औषधी रहा है। एलोवीरा त्वचा की बीमारियों से लेकर सूजन, चोट का इलाज करता है और साथ ही यह हमारी ओरल हेल्थ और आंतों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा होता है। यहीं नहीं ये तो सब जानते है कि एलोवेरा ने हाल ही में सौंदर्य की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह सनबर्न, त्वचा के दाग धब्बों से लेकर लाल चकत्तों, सुस्त त्वचा या शुष्क फ्रिज़ी बाल हो, आपकी त्वचा और बालों की हर एक समस्या का समाधान करने में आपकी मदद करेगा। एलोवेरा जैल और एलोवेरा जूस मुँहासे से लड़ने में भी मदद करता है, इसके साथ साथ एलोवेरा का प्रयोग आपके चेहरे के काले धब्बों और झुर्रियों को कम करने में भी किया जाता है। इस लेख के जरिए एलोवेरा से होने वाले फायदों के बारें में बताएंगे।

जुकाम और खांसी में है फायदेमंद

एलोवेरा खांसी जुकाम में बहुत ही असरदार काम करता है। लेकिन आपको यह पता होना आवश्यक की एलोवेरा का खांसी जुकाम में किस तरीके से उपयोग करें। सबसे पहले आपको एलोवेरा के पौधे का जूस निकालना है। उसके बाद एलोवेरा के जूस के साथ सेंधा नमक मिलाकर रस बना ले, तथा रात को सुबह शाम पांच 5 – 5 ग्राम मुनक्का के साथ सेवन करें आपको सर्दी जुकाम में जल्दी आराम मिलेगा।

आँतों को करें साफ़

जब हम बहुत अधिक भोजन खा लेते हैं तो कई बार हमे असुबिधा का सामना करना पड जाता है ऐसे में एलोवेरा बहुत मदद करता ह। एलोवेरा के नियमित उपयोग से शरीर के पाचन तंत्र को साफ करने में मदद मिलती है। साफ और शुद्ध एलोवेरा जेल और जूस पीने से आंतों में सुधार आता है। एलोवेरा के जूस में प्राकृतिक और डिटॉक्सिफाइंग क्षमता होती है, इसलिए इसके नियमित सेवन से आपकी आंतों में सुधार आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार एलोवेरा क्यूरेटिव सिंड्रोम, गैस्ट्रिक अल्सर, क्रॉन रोग और अन्य पाचन विकारों से मुक्ति में मदद करता है। यह यह आपके ब्लड को भी साफ करता है।

कब्ज की समस्या को करें दूर

कब्ज दूर करने में एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद है। एलोवेरा का फाइबर मेटाबॉलिज्म को ठीक करता है और बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है। ये मल में थोक जोड़ता है और इस मुलायम बनाता है। इस तरह ये कब्ज दूर करने में मददगार है। इस तरह एलोवेरा पुरुषों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। बस आपको एलोवेरा को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करना है। जैसे कि आप इसकी चटनी खा सकते हैं, जूस और स्मूदी पी सकते हैं। एलोवेरा जेल को सीधे बालों में लगा सकते हैं या फिर चेहरे पर लगाने के लिए फेस पैक बना सकते हैं।

आँखों के लिए भी बेस्ट एलोवेरा

एलोवेरा आंखों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आयुर्वेद में इसका प्रयोग किया जाता है, आंखों के लिए आप एलोवेरा के गूदे को निकालकर उसमें थोड़ी सी हल्दी को गर्म कर ले, और इसे आंखों पर बांध लें इससे आपके आंखों पर होने वाली लालिमा तथा आंखों में होने वाली सूजन को कम होती है और आंखों को आराम मिलता है।