Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / टीम इंडिया भिड़ेगी ब्लॉकबस्टर मैच में पाकिस्तान से

टीम इंडिया भिड़ेगी ब्लॉकबस्टर मैच में पाकिस्तान से

पाकिस्तान टीम के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर के बारे में नहीं जानते थे। उन्होंने बताया कि सकलैन मुश्ताक ने ही मुझे उनके कद के बारे में बताया था कि वे किस कद के खिलाड़ी हैं।

टीम इंडिया 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में एक ब्लॉकबस्टर मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीमें पिछले साल टी20 विश्व कप मैच के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी, जहां बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। पिछले करीब एक दशक से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरज नहीं खेली जाती है। भारत और पाकिस्तान वैश्विक (आईसीसी) और महाद्वीपीय (एशिया कप) टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भिड़ेंगे। ऐसी ही एक प्रतिद्वंदिता भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के शोएब अख्तर के बीच देखी जाती थी।