Saturday , September 14 2024
Home / Uncategorized / सामाजिक न्याय मंत्रालय में स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर निकली नौकरियां, करे अप्लाई

सामाजिक न्याय मंत्रालय में स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर निकली नौकरियां, करे अप्लाई

स्वामी विवेकानंद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबिलेशन ट्रेनिंग एवं रिसर्च (SVNIRTAR) ने स्टाफ नर्स, प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, सर्जिकल बूट मेकर, इलेक्ट्रिशियन-प्लांट ऑपरेटर्स, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट/रिहैबिलेशन साइकोलॉजिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट जैसे पदों पर भर्ती निकाली है. एसवीएनआईआरटरएआर में कुल 60 भर्तियां है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल पोर्टलपर जाकर करना है. आवेदन की आखिरी दिनांक 16 सितंबर है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से ही जारी है.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:- कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास, बीएससी नर्सिंग, एमफिल, पीएचडी, एमबीए या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पद के अनुसार योग्यताएं भिन्न-भिन्न हैं. योग्यता संबंधी डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखना चाहिए. आयु सीमा:- कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क:- जनरल, ओबीसी- 500 रुपये एससी, एसटी- 250 रुपये वेतनमान:- असिस्टेंट, ऑपरेटर, नर्स, आया, प्रोफेसर, लेक्चरर, ऑफिसर- 18000-44900 रुपये-142400 रुपये. डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. चयन प्रक्रिया:- कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.