Sunday , September 29 2024
Home / खेल जगत / शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर के 10वें मैच में पहला शतक लगाने में हासिल की सफलता..

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर के 10वें मैच में पहला शतक लगाने में हासिल की सफलता..

 जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल को बेशक शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए नहीं भेजा गया, लेकिन तीसरे नंबर पर आकर उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। यहीं नहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी ही धरती पर ये वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक भी रहा। इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी और उसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 33 रन की पारी खेली थी, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने अपना क्लास दिखाते हुए शतक लगा दिया।
शुभमन गिल का वनडे में पहला शतक शुभमन गिल इन दिनों वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे से पहले वो वेस्टइंडीज दौरे पर थे जहां उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 64, 43, 98* रन की पारी खेली थी और मैन आफ द सीरीज भी बने थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से जीत मिली थी। इसके बाद उन्होंने अपना ये शानदार फार्म जिम्बाब्वे दौरे पर भी जारी रखा और तीसरे मैच में शतकीय पारी खेल डाली। शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर के पहले शतक को पूरा करने के लिए 82 गेंदों का सामना किया। इस दौरान शुभमन गिल ने कुल 12 चौके लगाए। वहीं गिल ने इस मैच में 97 गेंदों पर एक छक्का और 15 चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेली जो उनका वनडे में अब तक का बेस्ट स्कोर भी रहा। https://twitter.com/BCCI/status/1561658500647792640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1561658500647792640%7Ctwgr%5E631f8c2b0cac62c1ee13e597ed148f645e4f1f96%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fbouncer-indian-opener-batsman-shubman-gill-hit-his-first-odi-century-against-zimbabwe-at-harere-23001115.html गिल और ईशान के बीच हुई 140 रन की साझेदारी इस मैच में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ खुद कप्तान केएल राहुल ने की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शिखर धवन भी 40 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने दो विकेट 84 रन पर गंवा दिया। फिर गेल ने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। ईशान किशन ने भी 61 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली।