Tuesday , September 16 2025

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रेलिंग से टकरा कर बाइक सवार युवक की हुई मौत..

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम के पास साइड रेलिंग से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसके पास न्यूज चैनल का आइडी कार्ड मिला है। पुलिस उसके घरवालों तक सूचना पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
बाइक सवार बुधवार को एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। तालग्राम के पास 173 किमी प्वाइंट पर साइड रेलिंग से टकराते हुए बाइक तेजी से गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने बाइक किनारे कराने के बाद युवक काे राजकीय मेडिकल कालेज में भेज दिया। डाॅक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि करने के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस को युवक की जेब से साधना न्यूज चैनल लिखा हुआ आईडी कार्ड मिला है, जिसपर युवक की फोटो और नाम जनार्दन सिंह लिखा है। पुलिस उसके स्वजन तक हादसे की सूचना पहुंचाने का प्रयास कर रही है।