Saturday , January 11 2025
Home / जीवनशैली / पसीने की दुर्गंध से है परेशान तो लगाए ये 4 एसेंशियल ऑयल

पसीने की दुर्गंध से है परेशान तो लगाए ये 4 एसेंशियल ऑयल

आज के समय में बहुत सी महिलाएं पसीने की दुर्गंध से परेशान रहती हैं और इसे मिटाने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं। हालाँकि परफ्यूम सिर्फ आपके तन की बदबू दूर नहीं करते, बल्कि यह आपको फ्रेश भी रखते हैं। हालाँकि कई बार यही आपकी पॉकेट पर भी थोड़े से भारी पड़ सकते हैं। केवल यही नहीं बल्कि कुछ महिलाओं को एलर्जी भी होने लगती है। अब आज हम आपको ऐसे एसेंशियल ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जो पसीने की बदबू को दूर भगा देंगे। नेरोली ऑयल- बाजार में नेरोली ऑयल के कई परफ्यूम मिल जाएंगे। इनमे नेरोली फूलों की खूशबू मौजूद होती है, हालाँकि अगर आप मार्केट से परफ्यूम नहीं खरीदना चाहती तो घर में ही परफ्यूम बना सकती हैं। नेरोली ऑयल को किसी स्प्रे की बोतल में डालकर आप इसे बॉडी पर स्प्रे कर सकती हैं। लैवेंडर ऑयल- लैवेंडर ऑयल में इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। ऐसे में परफ्यूम के तौर पर इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नहाने के बाद अंडर आर्म और गर्दन के कुछ हिस्से में इसे लगाएं क्योंकि इससे आपके शरीर से पसीने की दुर्गंध नहीं आएगी। चंदन का तेल- आप चंदन का तेल परफ्यूम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खूशबू पसीना आने से भी रोकती है। हालाँकि इस तेल का इस्तेमाल आप सीधे त्वचा पर न करें। पहले इसे कपड़ों पर लगा लें। गुलाब का तेल- गुलाब का तेल पसीने की बदबू दूर करने में और मन को अच्छा महसूस करवाने में भी मदद करती है। गुलाब के तेल का इस्ते