View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में शर्ट उतार कर घूमने लगा ये कंटेस्टेंट, हैरान रह गए बिग बी
अमिताभ बच्चन का क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वां सीजन के साथ हाजिर हो चुका है। उनके सामने हॉट सीट पर एक-एक करके कंटेस्टेंट्स आते जा रहे हैं और लगभग सभी अपने सामने सदी के महानायक को देखने के बाद इमोशनल हो जाते हैं। बिग बी मौके की नजाकत को भांपते हुए उन्हें कम्फर्टेबल कराते हैं पर कुछ ऐसे होते हैं जो अमिताभ बच्चन के लिए भी अजूबे ही होते हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फास्टेस्ट फिंगर जीतने के बाद एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा किया कि ऑडियंस के साथ-साथ बिग भी काफी शॉक्ड रह गए। किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं आ रहा था कि यह हुआ क्या है।
दरअसल, फास्टेस्ट फिंगर राउंड जीतने के बाद विजय गुप्ता को हॉट सीट पर बैठना था। पर बिग बी के सामने बैठकर सवालों के जवाब देने से पहले ही विजय गुप्ता इतने ज्यादा एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने अपनी शर्ट उतार दी। इतना ही नहीं बनियान में ही विजय पूरे सेट पर हवा में शर्ट लहराते हुए घूमने लगे। इसके बाद अपनी खुशी में वह ऑडियंस में बैठे परिवार के पास जाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। अपनी शर्ट वहीं ऑडियंस के बीच ही छोड़ देते हैं।
विजय जैसे ही बिग बी के पास जाते हैं तो वह अपने ही अंदाज में उनसे कहते, ‘भाई साहब शर्ट तो पहन लीजिए पहले। हमें डर है कि धीरे-धीरे आप बाकी के कपड़े भी ना निकाल दें।’ होस्ट अमिताभ बच्चन की बात सुनते ही विजय गुप्ता काफी शर्मसार हो जाते हैं और जाकर अपनी शर्ट और माइक वापस पहल लेते हैं। वैसे केबीसी के इतिहास में ऐसा पहला कंटेस्टेंट आया है जो इस तरह से हॉट सीट पर बैठने से पहले ही शर्ट उतार दे। सोशल मीडिया पर केबीसी 14 का यह नया प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन दिया कि ‘विजय गुप्ता जी ने जीत में शर्ट उतार कर मचाया धमाल, लेकिन क्या अपने ज्ञान से हॉट सीट पर वो करेंगे कमाल?’