
रोहित का फॉर्म नहीं दे रहा साथ
“मुझे लगता है कि रोहित शर्मा की कप्तानी उनपर बहुत दबाव डाल रही है और उनको बहुत सी मुश्किलें है जिनका सामना करना पड़ रहा है। एक तो उनकी अपनी फॉर्म इस वक्त अच्छी नहीं चल रही, वो ढलान की तरफ जा रही है। आप देखिए तो आईपीएल पूरा गया, जब से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं इस फॉर्मेट में इनकी वो लय वापस नहीं आई है।”भविष्य में कप्तानी करना मुश्किल
“बहुत सी बातें ये कर रहे हैं, ब्रैंड ऑफ क्रिकेट, हम सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे ये और वो लेकिन वो चीजें नजर नहीं आ रही है। यह उनकी अपनी बॉडी लैंग्वेज में ही नजर नहीं आ रहा। बात करने में आसान लगती है लेकिन उसको जो करके दिखाना हो तो अलग है। देखिए मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा लेकिन मेरा ख्याल है कि रोहित के लिए भविष्य में कप्तानी करना मुश्किल होगा।”My opinion on @ImRo45 captaincy in Asia cup #GameOnHai pic.twitter.com/dBzVX2Pgfu
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 1, 2022