Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / Love Jihad in Indore: लव जिहाद में लापता युवती के बयान पर आरोपित गिरफ्तार..

Love Jihad in Indore: लव जिहाद में लापता युवती के बयान पर आरोपित गिरफ्तार..

Love Jihad in Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एमआइजी पुलिस ने चार दिन से लापता युवती को बरामद कर लिया। युवती को मुस्लिम युवक हिंदू बनकर दिल्ली ले गया था। वह दरगाह पर शादी करने की कोशिश कर रहा था। युवती द्वारा इन्कार करने पर जहर खाने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसे लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक पाटनीपुरा निवासी 19 वर्षीय युवती 28 अगस्त को लापता हुई थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को पता चला कि उसे मुस्लिम युवक हासिम लेकर फरार हुआ है। गुरुवार को पुलिस ने काल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर युवती को बरामद किया और आरोपित हासिम को गिरफ्तार कर लिया। युवती ने बयान में बताया हासिम से करीब एक साल पूर्व मुलाकात हुई थी। उसने हिंदू नाम अनस बताया था। 27 अगस्त को घरवालों से अनबन होने पर वह 28 अगस्त को अनस के साथ दिल्ली चली गई। अनस ने युवती के आधार कार्ड से ही रूम लिया और उसके साथ संबंध बनाए। दूसरे दिन आरोपित अनस उर्फ हासिम दरगाह ले गया तो पता चला वह मुस्लिम है। युवती के इन्कार करने पर आरोपित जहर खाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। नशा करने के लिए वृद्धा से लूटी चेन शिप्रा थाना पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है, जो नशे के लिए वारदात को अंजाम देते थे। आरोपितों ने टहलने गई वृद्धा से चेन लूटी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपितों का नाम रिंकू उर्फ कक्कू भाट निवासी शिप्रा और पिंटू जाट निवासी देवास है। आरोपितों ने बुधवार को बुढ़ी बरलई निवासी किराना दुकान संचालक महेश पटेल की मां को पुलिया के समीप उस वक्त लूट लिया था, जब वह सुबह टहलने गई थी। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज दो आरोपितों को पकड़ा है।