Friday , December 27 2024
Home / देश-विदेश / AIIMS Bhubaneswar में आज ही करें अप्लाई

AIIMS Bhubaneswar में आज ही करें अप्लाई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर (एम्स भुवनेश्वर) ने रिसर्च नर्स/रिसर्च असिस्टेंट के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है। यदि आपने नर्सिंग, जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में BSC डिग्री प्राप्त कर ली और आप कई दिनो से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है, तो आप इन पदो के लिए लास्ट डेट से पूर्वक फॉर्म भर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं – पद का नाम – रिसर्च नर्स/रिसर्च असिस्टेंट कुल पद – 1 अंतिम दिनांक – 08 सितम्बर 2022 स्थान – उड़ीसा आयु सीमा – उम्मीदवारों की अधिकतम आयु  35 वर्ष तक मान्य होगी। वेतन –   34,000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा। योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग, जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में बीएससी डिग्री प्राप्त हो और संबन्धित विषय में अनुभव  हो। चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन। कैसे करें आवेदन – योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।