Tuesday , November 5 2024
Home / देश-विदेश / देश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के 4,510 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत..

देश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के 4,510 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत..

देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 4,510 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,640 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 46,216 हो गई है। देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.33 प्रतिशत है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट1.80% दर्ज की गई।
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 3 लाख 39 हजार 994 (3,39,994) कोरोना टेस्ट किए गए। भारत में अब तक कुल 89.23 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अभी कोरोना का रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत पिछले 24 घंटों में 5,640 कोरोना के मामलों की रिकवरी दर्ज की गई। 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक ठीक होने वालों की 4 करोड़ 39 लाख 72 हजार 980 (4,39,72,980) हो गई है। देश में अभी कोरोना का रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में 216.95 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

तीन करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज अभी भी है राज्यों के पास

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 203.29 करोड़ (2,03,29,46,125) से अधिक कोरोना वैक्सीन खुराक प्रदान की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3.64 करोड़ (3,64,25,100) से अधिक वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। इन वैक्सीन डोज को अभी लगाना बाकी है।

WHO ने कहा, कोरोना महामारी अभी है वैश्विक महामारी

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना महामारी एक वैश्विक महामारी बनी हुई है। डब्ल्यूएचओ का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा रविवार को दिए एक साक्षात्कार में ‘कोरोना महामारी खत्म हो गई’ कहे जाने के बाद आया है।