Thursday , November 14 2024
Home / जीवनशैली / लखनऊ में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह

लखनऊ में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूमने के लिए लोग अक्सर जाते हैं। लखनऊ एक ऐसा शहर है जो अपने खानपान, ऐतिहासिकता और तहजीब के लिए काफी मशहूर है। जी हाँ और लखनऊ में कई शानदार घूमने की जगह हैं, जिन्हें देखने के लिए हर साल दुनियाभर से लोग आते हैं। यह जगह बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए बेस्ट है और इन जगहों पर आप अधिक समय भी बिता सकते हैं। अब आज हम आपको उन्ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

लखनऊ के आसपास घूमने की शानदार जगहें-

 

 

बिठूर: बिठूर एक ऐतिहासिक जगह है, जहां महारानी लक्ष्मीबाई ने अपना बचपन बिताया है। कहा जाता है यह जगह काफी ऐतिहासिक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में एक बड़ी भूमिका निभाई है। लखनऊ से लगभग 80 किलोमीटर दूर बिठूर में घूमने की गई शानदार जगह हैं। जी हाँ और इस लिस्ट में रानी लक्ष्मीबाई घाट, वाल्मीकि आश्रम, ध्रुव टीला और पत्थर घाट शामिल हैं।

श्रावस्ती: किसी शांत जगह में घूमना चाहते हैं तो श्रावस्ती अच्छी जगह हैं। जी दरअसल लखनऊ से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्रावस्ती को एक पवित्र स्थल माना जाता है, जहां बौद्ध और जैन धर्म के कई तीर्थ स्थान मौजूद है।

नवाबगंज बर्ड सैंक्चुरी: लखनऊ और कानपुर के रास्ते में बना नवाबगंज बर्ड सैंक्चुरी वीकेंड ट्रिप के लिए अच्छी जगह है। नवाबगंज बर्ड सैंक्चुरी में जाकर आप नेचर और घने जंगलों को नजदीक से महसूस करने का अनुभव कर सकते हैं। जी हाँ और यहां आपको बहुत आनंद आएगा। अगर आपके साथ बच्चे हैं तो वह भी बहुत खुश होंगे।