Wednesday , January 14 2026

मालदीव में कामगरों के घर में आग लगने से हुआ ये हादसा, मिली कई भारतीयों के मारे जाने की सूचना 

मालदीव की राजधानी माले में आग लगने की घटना से कई भारतीयों की मौत होने की बात सामने आई है। माले में रह रहे कामगरों के घर में आग लगने से यह हादसा हुआ है। भारतीय उच्चायोग ने भी मालदीव के माले में घटी इस घटना पर दुख जताया है। बता दें कि इन कामगरों का माले की ढाई लाख की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं।