Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / एचटी लीडरशिप समिट 2022 का पांचवा दिन रहा धमाकेदार, अनिल कपूर ने जॉर्ज क्लूनी को सिखाया डांस..

एचटी लीडरशिप समिट 2022 का पांचवा दिन रहा धमाकेदार, अनिल कपूर ने जॉर्ज क्लूनी को सिखाया डांस..

एचटी लीडरशिप समिट 2022 का पांचवा दिन धमाकेदार रहा। इवेंट में हॉलीवुड के सुपर अमेजिंग एक्टर जॉर्ज क्लूनी (George Clooney) भी वर्चुअली शामिल हुए, जिनके साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बातचीत की। इवेंट में एक ओर जहां जॉर्ज और अनिल ने प्रोफेशनल- पर्सनल लाइफ पर बात की तो दूसरी ओर खूब मस्ती मजाक भी किया। इवेंट के दौरान अनिल ने जॉर्ज को डांसिंग टिप्स भी दिए। अनिल ने सिखाया जॉर्ज को डांस अनिल कपूर, जॉर्ज से बात करते हुए कहते हैं, ‘आपकी एक फिल्म हैं, जहां आप डांस कर रहे हैं, लेकिन आपको डांस करता देख आपके बच्चे शर्मिंदा महसूस करते हैं। मैं बीते 40 साल से डांस कर रहा हूं, और मैं आपको कुछ प्रोफेशनल टिप्स दे सकता हूं… अगर आप चाहें तो। मैं आपको कुछ मूव्स दिखाऊंगा जो आपको बैठे ही बैठे करने हैं।’ नाच पंजाबन पर झूमे अनिल- जॉर्ज वहीं बातों बातों में अनिल कपूर मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘मुझे पता है कि आपको इसके लिए पैसे नहीं मिले हैं और न ही मुझे मिल हैं।’ इसके बाद अनिल कपूर की फिल्म जुग जुग जियो का गाना प्ले होता है। इसके बाद अनिल, जॉर्ज को कुछ देसी डांस मूव्स दिखाते हैं, जिन्हें जॉर्ज कॉपी करते दिखते हैं। वहीं जॉर्ज अपना भी थोड़ा सा अंदाज डांस में मिक्स कर देते हैं।अनिल और जॉर्ज ने बांधा समा बता दें कि इवेंट में जॉर्ज क्लूनी और अनिल कपूर ने कई मुद्दों पर बात की। एक ओर जहां जॉर्ज ने बताया कि वो हकीकत में अमेरिका का प्रेसिडेंट नहीं बनना चाहते हैं, क्योंकि ये काफी संजीदगी का काम है और कई बेहतर लोग इसके लिए मौजूद हैं। वहीं अनिल ने भी जॉर्ज से अपने पोते वायु और फिल्म दिल