मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को हमें थोड़ा टाइम देना होगा: वसीम जाफर
भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से टी20 टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद दिनेश कार्तिक विकेट कीपर बल्लेबाज की पहली पसंद बने ऐसे में पंत का पत्ता कट गया। टी20 वर्ल्ड कप में भी बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को मात्र दो ही मैच खेलने का मौका मिला। ऐसे में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें पारी का आगाज करने का मौका दिया तो वो यहां भी फेल हो गए। पंत ने दूसरे टी20 में 13 गेंदों पर 6 रन बनाए। उनकी इस पारी के बाद कुछ क्रिकेट पंडित आलोचना करने लगे कि पंत को और कितने मौके दिए जाएंगे, मगर पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर पंत के सपोर्ट में खड़े नजर आए। जाफर ने कहा कि पंत के लिए यह पोजिशन नई है इस वजह से हमें उन्हें थोड़ा वक्त देने की जरूरत है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए जाफर ने कहा ‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को हमें थोड़ा टाइम देना होगा। इस पोजिशन पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में ज्यादा खेला नहीं है। इस वजह से जल्दी निष्कर्ष पर आना सही नहीं होगा। हम सब जानते हैं कि वो मैच विनर है। अगर वह टी20 क्रिकेट में रन बनाने का अपना तरीका ढूंढ लेंगे तो वह हमारे मैच विनर बन सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा ‘टी20 में रन बनाने की ऋषभ पंत को मैथड समझने की देर है, तो मेरे हिसाब से उन्हें थोड़ा समय लगेगा। जब वह यह तरीका ढूंढ लेंगे तो वह अच्छा करेंगे। अगले वर्ल्ड कप को देखते हुए मुझे लगता है कि उनके साथ ये मूव अच्छा है, बस उन्हें थोड़ा टाइम देना होगा।’
भारत को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच नेपियर में खेलना है। उम्मीद है इस मैच में भी पंत ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। भारत इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे है, सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में बारिश की भेंट चढ़ा था।ऋषभ पंत के टी20 करियर की बात करें तो 65 मैचों में इस खिलाड़ी के बल्ले से 22.7 की औसत से 976 रन निकले हैं। पंत पहले काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी किया करते थे जिस वजह से