जाने किस दिन शादी रचा रहे अथिया और राहुल, पढ़े पूरी खबर
वेडिंग सीजन चल रहा है और इस सीजन में अब लोगो को केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का इंतजार है। जी हाँ, दूसरी तरफ सुनील शेट्टी ने भी अथिया और केएल राहुल के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। आप सभी को यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुनील शेट्टी ने कहा था कि जल्द ही अथिया की शादी होगी। ऐसे में अब एक्ट्रेस की वेडिंग डेट भी सामने आ चुकी है। जी हाँ, सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, लवबर्ड्स केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख फिक्स हो चुकी है।
जी दरअसल जनवरी 2023 में दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि वेडिंग वेन्यू और शादी के आउटफिट भी डिसाइड हो चुके हैं। आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया की शादी किसी होटल नहीं, बल्कि सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में होगी। बंगले पर शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया ने अपने वेडिंग आउटफिट भी फाइनल कर दिये हैं। हालाँकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये जनवरी में किस तारीख में शादी करने वाले हैं। ये जानने के बाद हर किसी को अब इस खास दिन का इंतजार है।
आपको बता दें कि साल 2021 में फिल्म तड़प के प्रीमियर के दौरान अथिया और केएल राहुल का रिश्ता ऑफिशियल हुआ था। अक्सर अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखते हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बाद अब केएल राहुल-अथिया की वेडिंग देखने के लिये फैंस बैठे हैं और जल्द दोनों को दूल्हा-दुल्हन बने देखने के लिए फैंस को इंतज़ार है।