
जब पूछा गया कि पीएम मोदी ने क्या कहा तो अवि ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या बनना चाहता हूं? मैं उनको बताया कि मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं. पीएम मोदी ने हमें आश्वासन दिया कि वह हमारी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएंगे.’ जय ने कहा कि वह भी इंजीनियर बनना चाहता है. उसने कहा कि उनके घर में टीवी और कंप्यूटर जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. दोनों भाइयों से मुलाकात का वीडियो गुजरात बीजेपी ने ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं नेत्रंग रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में आदिवासी समुदाय के प्रति कोई सम्मान नहीं रखती है और उसने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का भी विरोध किया था. मोदी ने कहा, ‘बिरसा मुंडा हों या गोविंद गुरु, कांग्रेस ने देश के आदिवासी नेताओं को सम्मान नहीं दिया.’ ‘देखते हैं खड़गे कैसे औकात दिखाते हैं’ गुजरात में रविवार को कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह मोदी को उसकी औकात दिखाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष गुजरात में हैं. उन्हें सोनिया बेन (सोनिया गांधी) ने यहां भेजा है. वह यहां आये और कहा कि मोदी को उसकी औकात दिखाएंगे. मेरी कोई औकात नहीं है. मैं तो आम आदमी की तरह जन्मा था. देखते हैं कि वह मुझे मेरी औकात कैसे दिखाते हैं.’નેત્રંગ ખાતે માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi એ અવિ અને જય સાથે મુલાકાત કરી.
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) November 27, 2022
જાણો પ્રધાનમંત્રીશ્રીએ આ બે ભાઈઓ સાથે શું વાત કરી…#ભરોસો_તો_ભાજપનો pic.twitter.com/D5xMrI7SOA