प्रयागराज। शहर में क्रिसमस की तैयारियों जोरों पर हैं। चर्चों के साथ ही मिशनरी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रभु यीशु मसीह के आगमन की खुशियों के रंग क्रिसमस से पहले नजर आने लगे हैं। एक एक कर सभी चर्चों में कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन हो रहा है। गिरजाघरों, चर्च कंपाउंड, मसीही समाज की कॉलोनियों और घरों में हर तरफ कैरल्स की गूंज सुनाई दे रही है। कैरल सिंगिंग के जरिए प्रभु यीशु को याद कर उनके गुणगान वाले गीतों को प्रस्तुत किया जा रहा है।

क्रिसमस पर कैरल्स सबसे अहम है। छह साल के बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं तक कैरल्स के जरिए प्रभु की आराधना करती हैं। चर्चों के साथ ही मिशनरी संचालित स्कूलों में भी कैरल सिंगिंग के आयोजन होने लगे हैं। कैरल्स यानि खुशी के गीत इन दिनों मसीही समुदाय के लोगों की जुबान पर हैं। शहर और देहात के चर्चों की बात करें तो करीब 70 समूह गान टीमें जगह जगह कैरल्स प्रस्तुत कर रही हैं। इसमें छात्रों की टोली भी शामिल है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India