Tuesday , October 8 2024
Home / बाजार / सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जाने क्या है आज के रेट

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जाने क्या है आज के रेट

हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त उछाल आया है. प‍िछले हफ्ते एक बार सोने के रेट 54 हजार के ऊपर जाने के बाद इसमें ग‍िरावट का रुख देखा जा रहा था. लेक‍िन सोने के रेट ने सोमवार को फ‍िर से 54 हजार के पार जाकर र‍िकॉर्ड बना द‍िया. सोने और चांदी में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखी जा रही है. इससे पहले नंवबर के पूरे महीने के दौरान चांदी 6000 रुपये और सोना 2600 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम महंगा हो गया था. अब द‍िसंबर में भी तेजी का स‍िलस‍िला लगातार बना हुआ है.

MCX पर सोना-चांदी में तेजी
अगस्‍त 2020 में सोने के रेट ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. सोमवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर करीब 1.15 बजे गोल्ड फ्यूचर के रेट में 74 रुपये की तेजी देखी गई और इसे 54374 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया. वहीं, चांदी में 199 रुपये की तेजी आई और यह चढ़कर 67849 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले सेशन में सोना 54300 रुपये पर और चांदी 67650 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में फ‍िर आई चमक
सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी रही. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से सोमवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 128 रुपये चढ़कर 54126 प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई. इसके अलावा 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 430 रुपये चढ़कर 66495 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 53909 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 49579 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 40595 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

सोने का दूसरा सबसे महंगा स्‍तर
इससे पहले सोना अगस्‍त 2020 में 56,200 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेक‍िन आज सोना सर्राफा मार्केट में ज‍िस रेट पर चल रहा है, वह सालभर का दूसरा सबसे महंगा स्‍तर है. इससे पहले सर्राफा बाजार में 14 द‍िसंबर 2022 को सोना 500 रुपये चढ़कर 54462 रुपये पर पहुंच गया था. लेक‍िन अगले ही द‍िन इसमें ग‍िरावट देखी गई 54046 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. अब सोमवार को यह रेट फ‍िर से  54126 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.