Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / बहराइच में दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर गर्भवती युवती को घर से भगाया, बच्चे के साथ मायके में ली पनाह..

बहराइच में दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर गर्भवती युवती को घर से भगाया, बच्चे के साथ मायके में ली पनाह..

यूपी के बहराइच जिले में दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर गर्भवती युवती को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने अपने बेटे के साथ मायके में पनाह ली है। पति सहित तीन के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

बलहा संवाद के अनुसार नानपारा कोतवाली के ककरी गांव निवासी राम निवास की बेटी पूजा की शादी पांच वर्षों पूर्व गांव के ही सर्वेश पुत्र देवी राम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पूजा को पति व ससुरालवालों की ओर से मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। पूजा के तीन वर्ष का बेटा पहलवान है। इन दिनों वह गर्भवती है। शुक्रवार को पति व ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। जिस पर पीड़िता ने अपने बेटे को साथ ले मायके में शरण ली। 

पीड़िता ने शनिवार को कोतवाली में पति सहित तीन के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि तहकीकात शुरू कर दी गई है।