Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / UGC NET 2023: जानिए किस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख..

UGC NET 2023: जानिए किस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख..

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कल आखिरी तारीख है। ऐसे में यूजीसी नेट में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कल आखिरी तारीख है। ऐसे में यूजीसी नेट में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ही एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए आवेदन फॉर्म  17 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक ही एक्टिव रहेगा। इसके बाद अभ्यार्थी फॉर्म नहीं भर सकेंगे। अगर फॉर्म भर दिया है तो फीस भरने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। आवेदन संशोधन की विंडो 19 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक खुली रहेगी। 

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन:

यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे यूजीसी नेट दिसंबर 2022के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन डिटेल्स भरें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने अकाउंट पर लॉगइन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं और कन्फर्म बटन को दबाएं।
आवेदन फॉर्म की प्रति डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।

एक अभ्यर्थी द्वारा एक ही आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में एक से अधिक आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भले ही इस बात की जानकारी अंतिम चरण में मिले।