Tuesday , October 8 2024
Home / बाजार / स्मॉल कैप कंपनी KDDL LTD के बोर्ड ने ‘बाय बैक’ की दी मंजूर, पढ़े पूरी खबर

स्मॉल कैप कंपनी KDDL LTD के बोर्ड ने ‘बाय बैक’ की दी मंजूर, पढ़े पूरी खबर

स्मॉल कैप कंपनी KDDL LTD के बोर्ड ने ‘बाय बैक’ की मंजूर दे दी है। यानी कंपनी अपने मौजूदा शेयर होल्डर्स के शेयर वापस खरीदेगी। इस बायबैक (Buyback) में कंपनी 1200 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपने शेयर योग्य निवेशकों से खरीदेगी। यानी शुक्रवार के रेट के हिसाब से देखें तो निवेशकों को प्रति शेयर 15.60 प्रतिशत का फायदा होगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बायबैक के विषय में – 

कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों 1200 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक किया जाएगा।” कंपनी ने बायबैक का साइज 2100 लाख रुपये का है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 1,317.20 करोड़ रुपये का है। 

NSE में शुक्रवार को कंपनी एक शेयर का भाव 1.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,038 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यानी शुक्रवार के हिसाब से देखें तो निवेशकों को हर शेयर पर 162 रुपये का फायदा हो रहा है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 230.63% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 3 साल की बात करें तो कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 227.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई ₹1,191 है। और 52 वीक लो ₹594.15 है। 

सितंबर तिमाही तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 49.07% हिस्सेदारी थी। जबकि FIIs की 20.11 प्रतिशत, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की 2.39%, गवर्मेंट के पास 0.06% और पब्लिक की 28.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।