आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) के हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते रविशंकर के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। रविशंकर यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, रविशंकर को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की इरोड के सत्यमंगलम में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस हेलीकॉप्टर में रविशंकर के अलावा चार अन्य लोग भी सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। 50 मिनट बाद जब मौसम साफ हुआ तो हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी।

CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India