Sunday , October 6 2024
Home / देश-विदेश / बसंत पंचमी के इस स्नान पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान..

बसंत पंचमी के इस स्नान पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान..

प्रयागराज। माघ मेले का चौथा स्नान पर्व गुरुवार को होगा। बसंत पंचमी के इस स्नान पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। लगभग सात हजार स्क्वायर फीट में 16 स्नान घाट तैयार कर लिए गए हैं। मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने सभी घाटों का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि जहां पर घाट टूटे हैं, उसकी तत्काल मरम्मत कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों पर पुआल बिछाया जाए। जिससे फिसलन न हो। मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।