उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में टोल प्लाजा पर हुआ सड़क हदसा, 2 हालत गंभीर
लखनऊ -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर कट पर मुड़ रही कार को टक्कर मारने के बाद पिकअप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। पिकअप के पीछे दो वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में पिकअप में सवार तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर टोल प्लाजा के निकट रायबरेली की तरफ से जा रही लखनऊ की तरफ एक कार टोल प्लाजा पहुंचने से पहले डिवाइडर से अचानक दाहिनी तरफ मुड़ गई इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने उस कार से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी।ब्रेक लगाते ही पिकअप डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। उसके पीछे दो और वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप में सवार लखनऊ से वापस आ रहे दिहाडी मजदूर मोहम्मद आसीन पुत्र मुस्ताक अली उम्र 22 वर्ष निवासी मड़ियाव थाना लखनऊ तथा सर्वेश मौर्या पुत्र श्यामलाल मौर्या उम्र 24 वर्ष निवासी ओथी थाना महाराजगंज, एवं नवमी लाल पुत्र श्यामलाल निवासी विनायकपुर थाना क्षेत्र बछरावां गंभीर रूप से घायल हो गए।
4 गाड़ियों की एक साथ टक्कर होते देख टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। वहीं टोल प्लाजा पर मौजूद लोगों के द्वारा एनएच की एंबुलेंस के द्वारा आनन फानन बछरावां अस्पताल लाया गया। जहां पर तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया जिसमें दो की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।